मोदी ने हैदराबाद में उठाए सवाल-केंद्र की अच्छी योजनाओं से महरूम क्यों है तेलंगाना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चुनाव प्रचार करने हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्‍होंने जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी प्रत्‍याशियों के लिए चुनाव में मतदान करने की अपील के साथ ही उन्‍होंने कांग्रेस और टीआरएस पर जोरदार हमले किए.

मोदी ने कहा कि पूरे देश में आयुष्मान भारत के तहत 3 लाख लोगों ने ऑपरेशन कराए लेकिन तेलंगाना में एक भी व्यक्ति इसका लाभ नहीं ले पाया. उन्होंने कहा कि यहां के सीएम कहते हैं कि उन्हें केंद्र की योजनाओं की जरूरत नहीं है. मोदी ने लोगों को समझाते दिखे कि अगर केंद्र और प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार रहे तो विकास में तेजी आती है.

पीएम ने चुनावों में बीजेपी की जीत के दावे करते हुए क‍हा कि हैदराबाद का ये मिजाज साफ दिखा रहा है कि ये चुनाव बीजेपी का चुनाव है. एक प्रकार से तेलांगना और हैदराबाद की जनता के लिए आपको ये फैसला करना है कि देश में लोकतंत्र को ताकत देनी है या नहीं देनी है.

पीएम मोदी ने कहा कि देश में रोज नए राजे-महाराजे पैदा हो रहे हैं, वंशवाद पनप रहा है. इस चुनाव में देश में चारों तरफ नए प्रकार के राजा साहब घुस रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलांगना चुनाव के मैदान में पांच दल हैं. दिल्ली में दिनरात लिबरलिज्म के झंडे लेकर घूमने वालों से कहना चाहता हूं अगर आपमें हिम्‍मत है तो इस वंशवाद के खिलाफ आवाज उठाइए.

पूरी पार्टी वंशवाद पर चल रही है. ये लोकतंत्र के लिए भयंकर खतरा है. बाबा साहब आंबेडकर ने देश को संविधान दिया, ये परिवारवादी दल बाबा साहब की पीठ में छुरा भोंक रहा है. उन्‍होंने लोगों से पूछा कि आप मुझे बताइए कि ये मजलिस वंशवादी परिवारवादी है.

तेलुगू के स्‍वाभिमान के लिए हुआ था टीडीपी का जन्‍म-पीएम

उन्‍होंने कहा कि टीडीपी का जन्‍म तेलुगू के स्‍वाभिमान के लिए हुआ था. कांग्रेस पार्टी के नामदार के पिता ने जिस प्रकार से आंध्र का अपमान किया था. उस समय संयुक्‍त आंध्र था, उसमें से गुस्‍से में आकर यहां के स्‍वाभिमान के लिए एनटीआर ने टीडीपी को जन्‍म दिया था,लेकिन आज स्‍वार्थ के लिए, सत्ता सुख के लिए जिस नामदार के पिता ने आंध्र का आपमान किया था उसी के बेटे की गोद में जाकर पूरी पार्टी को रख दिया.

पीएम ने पूछा- तेलांगना के लिए लोगों ने शहादत क्‍यों दी थी

कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो एक आदमी के लिए चल रही है. पूरी पार्टी 125 साल से एक परि‍वार की गोद में समर्प‍ित कर दी गई. मैं तेलांगना के नौजवानों से पूछना चाहता हूं कि आखिर अलग तेलांगना के लिए लोगों ने शहादत क्‍यों दी थी? ये चारों दल देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुके हैं.

पीएम का आरोप – जेडीएस को बीजेपी की ‘बी टीम’ बताकर किया था गुमराह

पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि आपको याद होगा कर्नाटक के चुनाव में लोगों को बताया गया कि जेडीएस बीजेपी की ‘बी टीम’ है. लेकिन जब नतीजे आए तो कांग्रेस और जेडीएस की टीम बनी, कांग्रेस की ‘बी टीम’ दरअसल जेडीएस थी.

कांग्रेस और टीआरएस एक ही सिक्‍के के दो पहलू- मोदी

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और टीआरएस का एक ही काम है- बीजेपी को रोको. दोनों पार्टियों का एक ही चरित्र, एक ही आदत, एक ही सोच है. दोनों जातिवाद, संप्रदायवाद और परिवारवाद की राजनीति करते हैं. दोनों एक ही सिक्‍के के दो पहलू हैं.

केंद्र की योजनाओं को तेलांगना के सीएम ने ताला मार दिया

आयुष्‍मान भारत योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि ये नामदार उसका भी मजाक उड़ा रहे हैं. दो महीने में ही 3 लाख से ज्‍यादा लोगों ने गंभीर बीमारियों का देश के महंगे अस्‍पतालों में जाकर ऑपरेशन करवाए.

आगे उन्‍होंने कहा कि इसमें सरकार ने 5 लाख से ज्‍यादा रुपये का खर्च दिया. लेकिन, 3 लाख में तेलांगना से एक भी शख्‍स नहीं है. क्‍योंकि तेलांगना के सीएम ने योजना को ताला मार दिया और कहाकि मुझे आयुष्‍मान भारत योजना नहीं चाहिए. नामदार ने देश को और केसीआर के परिवार ने तेलांगना को बर्बाद किया है.