‘ओखी’ तूफान से प्रभावित राज्यों का आज दौरा करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान ओखी के बाद पैदा स्थिति की समीक्षा के लिए आज लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री दौरे में कवरत्ती, कन्याकुमारी और तिरूवनंतपुरम में राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे। पीएम कल देर रात कर्नाटक के मंगलोर पहुंचे और फिर आज सुबह मंगलोर से लक्षद्वीप के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा मछुआरों तथा किसानों के प्रतिनिधिमंडलों सहित तूफान प्रभावितों से भी मिलेंगे। पिछले महीने केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कई हिस्से तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।
बीजेपी की जीत का अंतर बताने में फेल रहा एक्जिट पोल
#WATCH: Supporters chanted ‘Modi Modi’ as the Prime Minister arrived in #Karnataka’s Mangalore, late last night. pic.twitter.com/IBpSoMvkc7
— ANI (@ANI) December 19, 2017
भाजपा की राज्य इकाई की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मोदी आज सुबह कोच्चि पहुंचेंगे और सुबह साढ़े सात बजे लक्षद्वीप के अगाती रवाना होंगे। पीएम इसके बाद तिरुवनंतपुरम जाएंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि यहां से वे तमिलनाडु के कन्याकुमारी जाएंगे।
Prime Minister Narendra Modi arrived in #Karnataka’s Mangalore late last night. He will be visiting #CycloneOckhi affected areas of Lakshadweep, Tamil Nadu, and Kerala today and review the situation arising in the aftermath and the status of relief operations. pic.twitter.com/XYGKwUZuti
— ANI (@ANI) December 19, 2017
शाम को दिल्ली रवाना होने से पहले मोदी तिरुवनंतपुरम के ओखी चक्रवात प्रभावित तटीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि गत 29-30 नवंबर को आए चक्रवात ने 68 लोगों की जान ले ली थी और इससे फसलों तथा संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था। पूनथुरा, विजिन्जम और आदिमालतुरा के 90 से अधिक मछुआरे अब भी लापता हैं।