ओडिशा दौरे पर पीएम मोदी, तलचर में उर्वरक प्लांट का उद्घाटन

ओडिशा के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तलचर में उर्वरक प्लांट के पुनरुद्धार कार्य के शुरुआत को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 2019 का चुनाव जीतकर एक बार फिर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने का संकेत दिया.
दरअसल, पीएम मोदी तलचर खाद प्लांट की शुरुआत में हुई देरी को लेकर पिछली कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार आने के बाद चीजों को सरल किया गया, जिसके चलते अब इस प्लांट का पुनरुद्धार शुरू हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों ने इस प्लांट से 36 महीने के अंदर उत्पादन करने का दावा किया है. अधिकारियों की इस समयसीमा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने ओडिशा की जनता से वादा किया कि ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, 36 महीने में काम पूरा होने के बाद मैं स्वयं फिर एक बार आपके बीच आऊंगा और इसका लोकार्पण करूंगा.’
यानी सीधे तौर पर पीएम मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत का दावा ठोक दिया और फिर से एक बार देश की कमान संभालने का वादा किया.
वहीं, खाद प्लांट के बाद पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान वहां केंद्रीय मंत्री और ओडिशा से बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे.
तलचर उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार कार्य के शुरू होने के मौके पर पीएम मोदी ने एक पट्टिका का अनावरण किया. यह कोयला गैस से चलने वाला भारत का पहला उर्वरक संयंत्र होगा. खाद बनाने के अलावा यह प्लांट प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी करेगा जो देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में योगदान देगा.
इस प्लांट के बाद पीएम मोदी एक हवाईअड्डे का उद्घाटन करने झारसुगुड़ा जाएंगे. साथ ही वह गर्जनबहल कोयला खदानों और झारसुगुड़ा-बारापली-सरदेगा रेल संपर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
पीएम मोदी ने इस अवसर ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, ‘तलचर में आकर मैं बहुत खुश हूं. मैं उर्वरक प्लांट में काम की शुरुआत में में आगे बढ़ने का काम करने पर मैं बेहद खुश हूं. हम उन सपनों को पूरा कर रहे हैं, जो बहुत पहले पूरे हो जाने चाहिए थे.’
बता दें कि चुनावी दृष्टि से ओडिशा बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण राज्य है. यहां फिलहाल बीजू जनता दल (बीजेडी) की सरकार है, लेकिन बीजेपी यहां सत्ता परिवर्तन की हर मुमकिन कोशिश में जुटी हुई है. राज्य में 2014 में ही विधानसभा चुनाव हुए थे. बीजेडी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 21 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी और विधानसभा चुनाव में भी एकतरफा नतीजे पाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.