बजट 2020: पीएम नरेंद्र मोदी को अगर देना चाहते हैं कोई सुझाव तो ये है आसान तरीका

एक फरवरी 2020 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपना दूसरा बजट (Budget 2020) पेश कर सकती हैं। एक फरवरी, 2020, को पेश होने वाले इस बजट से देश को काफी आशाएं हैं। हर वर्ग से जुड़ा व्यक्ति चाहता है कि 2020-21 का बजट जनता के कल्याण के लिए और आर्थिक सुस्ती को दूर करने के लिए एक ऐतिहासिक बजट हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संसद में पेश किये जाने वाले केन्द्रीय बजट के लिए आम लोगों से विचार और सुझावों को आमंत्रित किया है। पीएम मोदी को अगर आप भी बजट को लेकर कोई आइडिया देना चाहते हैं तो अपना आइडिया या सुझाव 20 जनवरी तक भेज सकते हैं। आइए जानें आप अपनी बात पीएम मोदी तक कैसे पहुंचा सकते हैं..
mygov.in पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, आम बजट को तैयार करने की प्रक्रिया को सहभागी और समावेशी बनाने के लिए वित्त मंत्रालय पिछले कई सालों से नागरिकों से सुझाव व आइडिया मांगता आ रहा है। इस साल भी यह प्रक्रिया शुरू की गई है और मंत्रालय को आम बजट के लिए नागरिकों के सुझावों का इंतजार है।
mygov.in पर नागरिक 20 जनवरी 2020 तक बजट से संबंधित सुझाव दे सकते हैं। यह विंडो हर भारतीय नागरिक के लिए खुली है। भाग लेने के लिए mygov.in पर लॉग इन करना होगा। नागरिक या तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव दे सकते हैं या फिर PDF फाइल अटैच कर सकते हैं।