कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ग्रामीण के घर गुजारी रात, खाया भोजन

भुवनेश्वर। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत एक ग्रामीण के यहां भोजन किया और रात गुजारी।
बता दें कि ग्राम स्वराज अभियान केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इसमें सरकार का दलितों से जुड़ने का एक प्रयास है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रधान ने मयूरभंज जिले के हरिपुर गांव में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान स्कीम को हरी झंडी दी। इस स्कीम के तहत ग्रामीणों को बिजली और रसोई गैस कनेकशन दिया गया।
यहां कैबिनेट मंत्री ने ‘सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य’ के तहत सभी गैर-विद्युतीकृत परिवारों को बिजली कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की।
इस योजना में केंद्र ने राज्य के 400 उपेक्षित गांवों की पहचान करने और गांवों के हर परिवार को सात केंद्रीय योजनाओं के लाभों का विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।