अब हिंदी समझना होगा आसान, राष्ट्रपति ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप ‘लीला’

हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी को बढ़ावा देने के मकसद से गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च की. राष्ट्रपति ने इस ऐप को दिल्ली में लॉन्च किया.

इस ऐप का नाम ‘लीला’ है और इसे आम लोगों को हिंदी भाषा आसानी से समझाने के मकसद से बनाया गया है. बाकी दूसरे ऐप की तरह ही इसे भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

इस ऐप को गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा सी डैक के सहयोग से तैयार किया गया है. इस मोबाइल ऐप से देश भर में विभिन्‍न भाषाओं के माध्‍यम से सभी को हिंदी सीखने में सुविधा और आसानी होगी. साथ ही हिंदी भाषा को समझना, सीखना और उसमें काम करना भी आसान हो सकेगा.

विज्ञान भवन में हिंदी राजभाषा दिवस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिंदी भाषा के विकास और उसके प्रयोग को लेकर कहा, ‘लीला मोबाइल ऐप के जरिए हिंदी भाषा को बढ़ाने के लिए मैं राजभाषा विभाग को बधाई देता हूं’.

कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि हिंदी जानने वालों का फर्ज है कि वो गैर हिंदी भाषी लोगों का सम्मान करें, इससे भी भाषा का विकास होगा. राष्ट्रपति ने ये भी कहा, ‘वकील और डॉक्टर की भाषा लोगों को समझ नहीं आती है, लेकिन अब इसमें बदलाव आ रहा है’.

गृहमंत्री ने बताई जोड़ने वाली भाषा

इसी कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदी को जोड़ने वाली भाषा बताया. उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्रता आंदोलन में देश को जोड़ने के लिए हमारी इस राजभाषा की बड़ी भूमिका रही है. कभी-कभी लोग ये भ्रम पैदा करते हैं कि इंग्लिश संपर्क की केवल एकमात्र भाषा है’. उन्होंने उदाहरण दिया कि चीन अपनी भाषा से ही विश्व की महाशक्ति बना हुआ है.