राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग आज

नई दिल्ली . राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 जून से शुरू हो गई है. लेकिन, अब तक न तो सत्ताधारी बीजेपी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए हैं और न ही विपक्ष की पार्टियों ने. सोमवार को कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग कर रही हैं.
नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे से पांच दिन पहले बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग बुलाई है. उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग में प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे. साथ ही इसमें इसमें अमित शाह, वैंकेया नायडू, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज भी मौजूद रहेंगी. हालांकि. यह तय नहीं है कि उम्मीदवार की घोषणा इसी मीटिंग में होगी या फिर एनडीए की एक अलग से मीटिंग के बाद होगी.
वहीं, कांग्रेस की भी आज पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग है. इसमें सोनिया गांधी के साथ ही बोर्ड के सभी मेंबर्स के रहने की उम्मीद है. हालांकि. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश से बाहर होने की वजह से इस मीटिंग में नहीं शामिल रहेंगे.
बता दें कि कांग्रेस विपक्षी पार्टियों के साथ एक संयुक्त उम्मीदवार पर विचार कर रही है. इसके लिए विपक्ष के कई नेताओं की मुलाकात भी हो चुकी है. हालांकि, उम्मीदवार पर अब तक आम सहमति नहीं बन पाई है.