स्वीडिश प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया पीएम मोदी का स्वागत

स्टॉकहोम। पीएम नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय विदेशी दौरे पर स्वीडन पहुंच चुके हैं। आर्लांडा एयरपोर्ट पर स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टेफान ल्योव्हेन ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी की अगवानी की।
बता दें कि पीएम मोदी स्वीडन में होने वाले इंडिया-नार्डिक समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। अभी तक जो खबरें मिली हैं उनकी मानें तो आज पीएम मोदी अपने समकक्ष स्टेफान ल्योव्हेन के साथ स्वीडन के किंग कार्ल XVI गुस्ताफ से मुलाकात करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार किंग से मुलाकात के बाद पीएम मोदी सीटी हॉल गोल्डन रूम में आयोजित की जाने वाली ‘स्वीडन-इंडिया बिजनेस डे’ में हिस्सा लेंगे
इसके बाद स्वीडन के प्रधानमंत्री ल्योव्हेन, होटल ग्रैंड में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यहां पीएम मोदी भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन और राष्ट्रमंडल सरकार की बैठक (CHOGM) में भाग लेंगे।
सामुदायिक आयोजन शाम को स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी में आयोजित होने के लिए निर्धारित किया गया है जिसके बाद प्रधान मंत्री मोदी लंदन के लिए लगभग 8:30 बजे प्रस्थान करेंगे। (स्वीडन स्थानीय समय)।
अपने स्वीडन दौरे पर पीएम मोदी का स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाने वाली सामुदायिक आयोजन में शामिल होने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके बाद पीएम मोदी लंदन के लिए 8:30 बजे (स्वीडन स्थानीय समय) प्रस्थान करेंगे।
स्वीडन दौरे की समाप्ती के बाद अपनी लंदन की अगली यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां भारत-यूके तकनीक भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान देंगे और लंदन में आयोजित की जाने वाली CHOGM में हिस्सा लेंगे।
स्वीडन और यूके दौरे की समाप्ती के बाद पीएम मोदी, जर्मन की चांसलर एंजेला मर्केल से बर्लिन में मुलाकात करेंगे। यहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा।