विस्थापितों को रात्रि में रूकने हेतु स्थान उपलब्ध कराया गया

मोती नगर उज्जैन स्थित सेतु निगम की भूमि पर अनाधिकृत रूप से बने हुए मकान विगत दिवस न्यायालयीन कार्यवाही के अन्तर्गत हटाये गये हैं। जिला प्रशासन द्वारा विस्थापितों के रात्रि रूकने हेतु शासकीय विद्यालय भवन एवं प्रशान्तिधाम स्थित स्कूल में स्थान उपलब्ध कराया गया तथा भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था की गई है। एसडीएम श्री संजय साहू ने बताया कि विस्थापितों को मकान बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा नीमनवासा में भूखण्ड पट्टे एवं मौके से कब्जा देने की कार्यवाही की जा रही है। प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्स्थापन हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग एवं व्यवस्थाएं की जा रही हैं।