राम रहीम जैसे पाखंडियों को सजा होनी ही चाहिए: साध्वी प्राची

बरेली । साध्वी प्राची ने राम रहीम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘‘गुरु और शिष्य का रिश्ता बड़ा पवित्र होता है। राम रहीम ने इस रिश्ते को कलंकित किया है। ऐसे पाखंडियों को सजा होनी ही चाहिए।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि जब पाप का घड़ा भरता है तो फूटता जरूर है।

साध्वी ने कहा कि ये किस तरह के समर्थक हैं मैं खुद नहीं समझ पा रही हूं। समाज सुधारक ही अगर इस तरह का काम करे तो उसके पाप का घड़ा एक न एक दिन फूटेगा ही। इस समय समर्थकों को तो कम से कम धैर्य रखना चाहिए। कोर्ट कभी किसी को गलत सजा नहीं देती है। कोर्ट का सम्मान और उसके आदेश का पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो लोग मीडिया पर हमला कर रहे हैं और रेलवे स्टेशनों पर जनता को परेशान कर रहे हैं उनके खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।