NTPC हादसा: केंद्र ने मृतकों के परिजनों के लिए किया 20-20 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में बुधवार को हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को केंद्र सरकार ने 20-20 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
गुरुवार को रायबरेली पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने यहां जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की. उन्होंने एनटीपीसी के प्लांट में उस जगह का भी निरीक्षण किया जहां ब्लास्ट हुआ था.
सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट के बाद भविष्य में ऐसे हादसे दुबारा न हो उसकी व्यवस्था की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को केंद्र सरकार की तरफ से 20-20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं घायलों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. मामूली रूप से घायल लोगों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे.
बता दें प्रदेश की योगी सरकार ने भी हादसे में मारे गए लोगों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है. राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार तो मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके अलावा घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी.
एनटीपीसी ने भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. एनटीपीसी के आंचलिक प्रशासनिक अधिकारी आरएस राठी के अनुसार, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं घायलों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जएगी.
बता दें हादसे में मरने वालों की संख्या 30 पहुंच गई है.