किसानों को डरने की जरूरत नहीं, निडर होकर राहुल गांधी की सभा में पहुंचें- कमलनाथ

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छह जून को मंदसौर आयेंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने रैली को लेकर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए कहा है कि किसानों को डरने की जरूरत नहीं है।
राहुल गांधी बुधवार छह जून को सुबह 10.30 बजे पीपल्या मंडी मंदसौर पहुंचेंगे। राहुल गांधी पिछले साल 6 जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से मरे छह किसानों की याद में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले लाखों किसानों की सभा को संबोधित करेंगे। इसी के लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आगामी छह जून को मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर मृत किसानों की याद में आयोजित राहुल गांधी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किसानों से की है।
उन्होंने किसानों से कहा है कि शासन-प्रशासन से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम अपना कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे हैं। लेकिन सरकार अंग्रेजों के नक्शेकदम पर काम कर रही है। वह यह भूल गयी है कि लोग अब आजाद भारत में जी रहे हैं। हमें शांतिपूर्ण तरीके से सत्य के प्रति आग्रह का अधिकार है, जिसे न तो कोई छीन सकता है और न ही ऐसा करने से रोक सकता है।
कमलनाथ ने अपील में कहा है कि शांतिपूर्ण सभा के आयोजन में पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत अशांति फैलाने के सरकार के प्रयास को हम सब एकजुट होकर विफल कर देंगे। इसलिये सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि वे निडर होकर अधिक से अधिक संख्या में बुधवार छह जून को सुबह 11 बजे पीपल्यामंडी मंदसौर में आयोजित सभा में पहुंचे।