डाॅ. जेटली! नोटबंदी-GST से इकोनॉमी ICU में, आपकी दवा में दम नहीं: राहुल

नई दिल्ली.राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “डॉ. जेटली, नोटबंदी और GST से इकोनॉमी ICU में है। आप कहते हैं कि आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं है।” राहुल करीब 15 दिनों से केंद्र सरकार की नीतियों पर काफी एग्रेसिव होकर सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था। राहुल ने कांग्रेस बीजेपी के जीएसटी का फर्क बताया था…
– राहुल गांधी ने 24 अक्टूबर को ट्वीट कर समझाया था कि कांग्रेस के और मोदी सरकार के जीएसटी में क्या फर्क है। उन्होंने बताया- “कांग्रेस जीएसटी = जेन्यूइन सिम्पल टैक्स। मोदीजी जीएसटी = गब्बर सिंह टैक्स = ये कमाई मुझे दे दे।”
– बता दें कि गब्बर सिंह रमेश सिप्पी की फिल्म शोले का एक पॉपुलर कैरेक्टर है। यह फिल्म 1975 में आई थी। इस रोल को अमजद खान ने निभाया। एक सीन में गब्बर दूसरे कैरेक्टर (ठाकुर) से कहता है – “ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर।” राहुल ने जीएसटी के साथ इसकी तुलना कर कहा कि ये कमाई मुझे दे दे।
– इससे पहले सोमवार को उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा था, “इनका जो GST है, ये GST नहीं, ये है गब्बर सिंह टैक्स है।”
कांग्रेस की देन है जीएसटी
– राहुल ने अहमदाबाद में एक रैली 23 अक्टूबर को कहा था- ” जीएसटी कांग्रेस पार्टी की देन है। पार्टी इसे पूरे देश में एक टैक्स की कॉन्सेप्ट के तहत लायी थी। इसे सरल रखना चाहती थी। 18% की लिमिट में। पर इनकी जो जीएसटी है वह जीएसटी यानी गब्बरसिंह टैक्स है। इससे देश को नुकसान हो रहा है।
– “मोदी जी ने देश पर पहले ही नोटबंदी की कुल्हाडी चला कर इकोनॉमी को चौपट कर दिया था और दूसरी कुल्हाडी जीएसटी की चला दी। हमने उन्हें इसे सरल रखने की गुजारिश की थी और इसे धीरे से लागू करने को कहा था। मै अब भी कह रहा हूं 28% की लिमिट, महीने में तीन फार्म भरने वाली इस जीएसटी को बदलना पडेगा। इसे सरल बनाना पडेगा। यह करना ही पडेगा नहीं तो देश को जबर्दस्त नुकसान होगा।”
पेट्रोलियम मंत्री ने दिया राहुल को जवाब, कहा- नया जूता भी 3 दिन काटने के बाद सैटल होता है
– गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) पर जारी बयानबाजी के बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी तुलना नए जूतों से की थी। मंगलवार को एक प्रोग्राम में शामिल होने इंदौर आए प्रधान ने कहा था, ”नया जूता भी तीन दिन काटता है, फिर चौथे दिन सैटल होता है। ऐसे ही जीएसटी भी कुछ दिनों में बिजनेस फील्ड का हिस्सा बन जाएगा।” इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहने को असभ्य बताया। भगवान राहुल को सद्बुद्धि दे…।”