कूरियर कर्मचारी से लूट लिए 70 लाख रुपए के गहनों का पार्सल

जयपुर में बीती रात बाइक सवार चार हथियारबंद बदमाशों द्वारा एक कूरियर कर्मचारी से रत्नजड़ित गहनों से भरे पार्सल लूटने का मामला सामने आया है। लूटे गए आभूषणों की कीमत करीब 70 से 80 लाख रुपए आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में जयपुर ज्वैलरी शो का आयोजन चल रहा थ। कूरियर कंपनी का कर्मचारी संदीप गुर्जर कल रात को यहां से स्वर्ण आभूषणों का पार्सल लेकर पोलो विक्ट्री डिलीवरी देने जा रहा था। तभी अजमेर पुलिया से रोडवेज मुख्यालय जाने वाली रोड पर बाइक सवार चार बदमाश पीड़ित कर्मचारी संदीप का पीछा करते हुए आए।
उन्होंने सुनसान जगह पर रिवॉल्वर जैसा हथियार दिखाकर संदीप को रुकवाया और फिर उसके पास बैग में रखे आभूषणों का पार्सल लूटकर भाग निकले। वारदात के बाद कर्मचारी संदीप कुमार गुर्जर ने किसी कैब चालक का मोबाइल लेकर अपने पिता को घटना के बारे में बताया। लेकिन कुछ देर बाद उसे सड़क पर पड़ा मोबाइल भी मिल गया। इसके बाद विधायकपुरी थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया।
हालांकि पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर केस की जांच की जा रही है। लेकिन पुलिस पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला संदिग्ध मान रही है और पीड़ित से गहनता से पूछताछ कर रही है। वारदात का शिकार संदीप गुर्जर मूल रुप से झुंझुनू का रहने वाला है।
यहां जयपुर के मालवीय नगर में रहता है और निजी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ पिछले करीब डेढ़ माह से एक फर्म के यहां पार्सल डिलीवरी का काम भी कर रहा था।