अनूप-जसलीन के रिश्ते को लेकर सामने आया राखी सांवत

बिग बॉस 12′ शुरू हो चुका है और इसके साथ ही बिग बॉस के घर में हंगामे भी शुरू हो गए हैं। वैसे इस सीजन में जो अब तक सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं वो हैं अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी। न सिर्फ घर के अंदर बल्कि घर के बाहर भी लोग इस जोड़ी के बारे में बात कर रहे हैं। अब कॉंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने भी इस जोड़ी पर कमेंट किया है। दरअसल, राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियोज में वो सिर्फ अनूप जलोटा और जसलीन के बारे में बोल रही हैं।
एक वीडियो में राखी कहती हैं कि उन्हें बिलीव ही नहीं हो रहा है कि अनूप जलोटा जी कि इतनी हॉट गर्लफ्रेंड है। जसलीन तो बहुत ही हॉट हैं। राखी फिर कहती हैं कि वो अनूप जलोटा की बहुत रिस्पेक्ट करती हैं, लेकिन उनके और जसलीन के रिलेशनशिप पर उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है।
वहीं अपने एक वीडियो में राखी, अनूप जलोटा का गाना ‘ऐसी लागी लगन’ भी गाती हैं। हालांकि इस गाने में वो मीरा की जगह जसलीन का नाम लेती हैं।
जसलीन के पिता भी दोनों के रिश्ते से हुए Shocked
जसलीन के पिता ने हाल ही में दोनों के रिश्ते को लेकर कहा, ‘अनूप जलोटा और उसके रिश्ते की खबर मेरे और मेरे परिवार के लिए किसी शॉक (सदमे) से कम नहीं। फ़िलहाल बेटी बिग बॉस में है इसलिए मैं चाहूंगा कि वो पॉजिटिव रहे और शो की विनर बनकर आए। लेकिन मैं उसकी पर्सनल लाइफ पर तब तक कोई कमेंट नहीं करना चाहता जब तक मैं उससे मिल न लूं। इस वक्त वो बिग बॉस के घर में हैं और मैं चाहता हूं कि वो पॉजिटव और एनर्जेटिक रहे और शो की विनर बने।’