दीपिका-रणवीर की शादी: सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ रहा है मजाक

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की डेट पर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर कार्ड शेयर कर शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर हिंदी और इंग्लिश में कार्ड शेयर किया. दोनों की शादी का कार्ड सामने आते ही वायरल हो गया.
अगले महीने 14 और 15 नवंबर को दीपिका- रणवीर की शादी की रस्में निभाई जाएंगी. बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने उन्हें बधाई दी. लेकिन अब इंटरनेट पर दोनों की शादी को लेकर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं. ये मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं.
दीपिका रणवीर की शादी को लेकर बने मीम्स काफी फनी हैं. रणवीर की शादी की ड्रेस को लेकर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं. कुछ लोग लहंगे की फोटो शेयर करके लिख रहे हैं कि ये रणवीर की शादी की ड्रेस है.
आइए एक नजर डालते हैं वायरल हो रहे इन मीम्स पर..
एक रिपोर्टर दीपिका और रणवीर से सवाल करता है कि वो लोग अपनी शादी पर क्या पहनेंगे. दीपिका इस पर जवाब देते हुए कहती हैं कि मेहंदी में सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ फ्लोरल सूट, शादी में मनीष मल्होत्रा का लाल रंग का लहंगा और रिसेप्शन में अनीता श्रॉफ की डिजाइन की हुई साड़ी. इसके बाद रिपोर्टर पूछता है कि और रणवीर क्या पहनेंगे?
इस पर रणवीर बोलते हैं, “ये मेरा ही तो बताया है.”
ने एक लहंगे की फोटो शेयर की और लिखा, “ये रणवीर की शादी की ड्रेस है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि रणवीर-दीपिका शादी करने जा रहे हैं और उनकी शादी में पंडित संजय लीला भंसाली होंगे.”
मालूम हो कि रणवीर-दीपिका के बीच अफेयर की शुरूआत 2013 में ”गोलियों की रासलीला: रामलीला” के सेट से शुरू हुई थी. दोनों की ऑफ और ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया है.