गिरफ्तारी से 4 घंटे पहले रेप के आरोपी ने फेसबुक पर लिखा, मरने से पहले 4 को मारूंगा

मध्यप्रदेश के भोपाल में रेप के आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने पुलिस थाने में ही खौफनाक काम कर दिया. आरोपी ने एक पुलिसवाले से ही माचिस ली और सर्दी से बचने के लिए जो कंबल मिला था, उसमें ही आग लगा दी. ऐसा करने की चेतावनी उसने सोशल मीडिया पर 4 घंटे पहले ही दे दी थी.
भोपाल में 10वीं की छात्रा से हुई बेरहमी से हुए रेप के मामले ने राजधानी को एक बार फिर शर्मसार कर दिया. रविवार शाम कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को 22 साल के युवक ने पहले चाकू मारे, फिर जबरन पार्क में ले जाकर उसके साथ ज्यादती की.
पुलिस के अनुसार, कटारा हिल्स इलाके में रहने वाली 16 साल की लड़की को शाम 7 बजे घर से कुछ दूर राजकुमार परमार ने रोक लिया और खींचकर पास के पार्क में ले जाने लगा. छात्रा ने विरोध किया तो राजकुमार ने छात्रा की पीठ पर चाकू से तीन हल्के वार कर दिए. फिर उसे खींचकर पार्क में ले गया और यहां लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लड़की को वहीं छोड़कर राजकुमार भाग निकला.
डरी सहमी छात्रा जब घर पहुंची तो रातभर दर्द से कराहती रही. 25 फरवरी की सुबह उसे रोते देख मां ने सवाल किया तब इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ. शाम को छात्रा, परिवार के साथ कटारा हिल्स थाने पहुंची और राजकुमार के खिलाफ ज्यादती, छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करवा दिया.
सोमवार देर रात करीब 12 बजे पुलिस की टीम राजकुमार को पकड़कर थाने ले आई. रात में उसने थाने पर ही खाना खाया. मंगलवार सुबह 9 बजे उसने हवलदार भानुप्रताप से बीड़ी मांगी. हवलदार ने उसे लॉकअप में बीड़ी और माचिस दे दी. पुलिसकर्मियों का ध्यान हटते ही राजकुमार ने ओढ़ने के लिए मिले कंबल में खुद को लपेटकर माचिस से आग लगा ली. करीब 40 फीसदी झुलसी हालत में उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया.
फेसबुक पोस्ट पर लिखा ये
राजकुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर गिरफ्तारी से 4 घंटे पहले लिखा, ‘मरने से पहले चार लोगों को मारकर जाऊंगा. यदि नहीं मार पाया तो मैं फिर आऊंगा.’