इस वजह से ऋषि कपूर का बर्थडे हो गया खराब, रेस्टोरेंट पर जमकर निकाली भड़ास

नई दिल्ली : हर कोई चाहता है कि उसका जन्मदिन स्पेशल तरीके से मनाया जाए। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी चाहा, लेकिन उनके उनका जन्मदिन खराब हो गया। दरअसल, अपने इस खास दिन पर ऋषि पत्नी नीतू कपूरे के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए। लेकिन उस रेस्टोरेंट में खान इतना ज्यादा महंगा था ऋषि कपूर का दिमाग खराब हो गया।

रेस्टोरेंट को ओवर रेटेड बताते हुए ऋषि ने एक ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। एक्टर ने लिखा, बर्थडे पर नीतू के साथ ‘Daniel Bouluds flagship restaurant’ रेस्टोरेंट में डिनर करने गया। लेकिन मैं बहुत निराश हुआ। ये रेस्टोरेंट हाइली ओवर रेटेड है, बहुत ज्यादा महंगा है और एरोगेंट है। मैं कभी सिफारिश नहीं करूंगा की आप यहां जाएं।

ऋषि के इस ट्वीट के बाद एक शख्स ने उन्हें ऑफर किया कि वो उनके घर आकर घर का खाना खा सकते हैं। रोहित नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, हमारे घर आइए, वर्ल्ड बेस्ट खाना खिलाएंगे। हम वादा करते हैं कि हम इतनी अच्छी खातिरदारी करेंगे जो कोई रेस्टोरेंट भी नहीं कर सकता।

बता दें कि ऋषि ने कल अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्हें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी बधाई दी। लेकिन सबसे खास तरीके से बधाई थी उनके बेटी रिद्धिमा ने। बेटी ने पापा के बचपन से लेकर जवानी तक की कई तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा ‘I Love You Papa।