चैंपियंस ट्रोफी: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में होगा भारत-पाकिस्तान की टक्कर जैसा रोमांच?

चैंपियंस ट्रोफी के सेमीफाइनल में गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है। भारत के लिए यह मौका जहां यह एक आम मैच की तरह ही होगा, वहीं बांग्लादेश के लिए यह किसी जंग से कम नहीं। इसकी वजह है, बीते कुछ वक्त में दोनों टीमों के बीच हुए कुछ मैच। इन मैचों में कभी भारत ने बांग्लादेश के मुंह से जीत छीन ली, वहीं कभी इस टीम के प्लेयर्स और उनके फैंस ने हार का ठीकरा अंपायरिंग पर फोड़ते हुए मन ही मन टीम इंडिया के प्रति ‘खुंदक’ पाल ली। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस कल होने वाले मैच के रोमांचक होने की उम्मीद कर रहे हैं। मंगलवार से ही बर्मिंगम की सड़कों पर बांग्लादेशी फैन्स बड़ी तादाद में नजर आ रहे हैं। लाल और हरे रंग के लिबास में सजे ये फैंस भारत के खिलाफ अपनी टीम को सपॉर्ट करने के लिए यहां बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं। यहां सेमीफाइनल के लिए टिकटों की बिक्री जोरों पर है। ऐसे में उम्मीद है कि गुरुवार को एजबेस्टन का स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा नजर आएगा।

वक्त के साथ बढ़ी प्रतिद्वंद्विता
भारत और बांग्लादेश के बीच मैचों की बात करें, तो इन दोनों देशों में पिछले कुछ समय से कड़ी प्रतिद्वंद्विता लगातार बढ़ रही है। दोनों देशों के बीच होने वाले मैचों में भी खिलाड़ी और दर्शक भारत-पाकिस्तान मैच की ही तरह जोश और जुनून में नजर आते हैं। इन मैचों से जुड़े लम्हे किसी को इतना परेशान करते हैं कि बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को अंपायरिंग को लेकर शिकायत करनी पड़ती है, वहीं आईसीसी प्रेजिडेंट को अपना पद छोड़ना पड़ता है। खिलाड़ी भी मैदान पर जानबूझकर शारीरिक रूप ले विपक्षी खिलाड़ियों से टकराते नजर आते हैं। वहीं, किसी मैच में जीत से महज 1 रन दूर खड़ा बांग्लादेश लगातार 3 विकेट गंवा देता है।