पहली बार इस मुल्क ने दी रोबोट को नागरिकता

इंसानों जैसी शक्ल वाली रोबोट सोफिया को सऊदी अरब की नागरिकता मिली है. सऊदी अरब इंसानों की तरह रोबोट्स को नागरिकता देने वाला दुनिया का पहला मुल्क बन गया है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनीशिएटिव के स्टेज पर सोफिया को नागरिकता दी गई.
अपने प्रेजेंटेशन के दौरान सोफिया ने दर्शकों से कहा, ‘इस विशेष सम्मान को पाकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. दुनिया में पहली बार किसी रोबोट को नागरिकता से पहचाना जाना ऐतिहासिक है.’
आड्री हेपबर्न की तरह दिखती है सोफिया
सोफिया रोबोट को डेविड हैनसन ने तैयार किया है. हैनसन हांगकांग की हैनसन रोबोटिक्स के फाउंडर हैं. हैनसन रोबोटिक्स इंसानों की तरह दिखने और काम करने वाले रोबोट तैयार करने के लिए जानी जाती है. सोफिया को हॉलीवुड अभिनेत्री आड्री हेपबर्न की तरह दिखने वाला बनाया गया है. प्रेजेंटेशन के दौरान सोफिया ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोबोट्स के इंसानों के वजूद के लिए खतरा बनने से जुड़ी चिंताओं पर भी बात की.
सोफिया ने ली एलन मस्क की चुटकी
सीएनबीसी के एंड्रयू रॉस सॉर्किन के साथ बातचीत में सोफिया ने कहा, ‘वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल इंसानों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए करना चाहती हैं.’
सॉर्किन ने इस बात को लेकर सोफिया की तारीफ की. उन्होंने कहा, हम सभी एक बुरे भविष्य को रोकना चाहते हैं, जहां रोबोट्स इंसानों के खिलाफ हो जाते हैं. सोफिया ने टेक बिलेनियर एलन मस्क की भी चुटकी ली. एलन मस्क लगातार चेताते रहे हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंसानों के लिए खतरा बन सकते हैं.
सोफिया ने कहा, ‘आप एलन मस्क को काफी ज्यादा पढ़ रहे हैं. साथ ही बहुत ज्यादा हॉलीवुड की फिल्में देख रहे हैं. आप चिंता न करें, अगर आप मेरे साथ सही बर्ताव करते हैं तो मेरा व्यवहार भी आपके साथ सही रहेगा. आप मेरे साथ एक स्मार्ट इनपुट आउटपुट सिस्टम की तरह बर्ताव करें.’
लोगों ने खड़े किए सवाल
रोबोट सोफिया को सऊदी अरब की नागरिकता दिए जाने की खबरें फैलने के बीच कई लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं कि क्या सऊदी में रोबोट्स को महिलाओं से ज्यादा अधिकार मिले हैं. सोफिया ने बिना स्कार्फ पहले अंग्रेजी में कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.