भागवत बोले- विदेशी ताकतों ने तोड़ा राम मंदिर, उसी जगह बनाया जाएगा

मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि भारत में मुस्लिम समुदाय ने राम मंदिर नहीं तोड़ा। भारतीय ऐसी हरकतें नहीं कर सकते। भारतीयों का मनोबल तोड़ने के लिए विदेशी ताकतों ने मंदिरों को तोड़ा था।
भागवत ने कहा, यदि अयोध्या में राम मंदिर फिर से नहीं बनाया गया तो हमारी संस्कृति की जड़ें समाप्त हो जाएंगी। भागवत ने पालघर जिले के दहानू में विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।उन्होंने कहा कि आज हम आजाद हैं। हमें मंदिर को फिर से बनाने का अधिकार है जिसे नष्ट किया गया था , क्योंकि वह सिर्फ मंदिर नहीं था बल्कि हमारी पहचान के प्रतीक हैं
भागवत ने कहा इसमें कोई शक नहीं कि मंदिर वहीं बनाया जाएगा जहां वह पहले था। आपको मालूम हो कि राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवाद उच्चतम न्यायालय में है।
आरएसएस प्रमुख ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्हें देश के कई हिस्सों में हुई हालिया जातिगत हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया। भागवत ने कहा, ‘जिनकी दुकानें बंद हो गईं ( जो चुनाव में हार गए ) वे अब लोगों को जाति के मुद्दों पर लड़ने के लिए उकसा रहे हैं।’