दीक्षित के घर फूल और ‘गेट वेल सून’ कार्ड लेकर पहुंचे bjp वर्कर

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित आर्मी चीफ को लेकर दिए गए बयान को लेकर घिरे हुए है. उनके इस बयान को लेकर सियासी घमासान जारी है.

बीजेपी कार्यकर्ता संदीप दीक्षित के घर GET WELL SOON वाला कार्ड और फूल लेकर पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि संदीप दीक्षित का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. इसी कारण बीजेपी कार्यकर्ता बुके और कार्ड देने उनके घर गए थे.

बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को संदीप दीक्षित घर पर तो नही मिले लेकिन वो कार्ड और फूल उनके घर देकर आ गए.

ये था बयान

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने सेना प्रमुख बिपिन रावत को ‘सड़क का गुंडा’ की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि हमारे सेना प्रमुख जब ‘सड़क के गुंडे’ की तरह बोलते हैं, तो खराब लगता है.