SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने दी है ये छूट

भारतीय स्टेट बैंक ने त्योहारी सीजन पर अपने ग्राहकों की दिक्कतों को कम करने के लिए उन्हें एक खास सुविधा दी है. यह सुविधा उन लोगों के लिए है, जिनका खाता एसबीआई के एसोसिएट बैंकों में था.

दरअसल इसी साल 5 एसोसिएट बैंकों का एसबीआई में विलय किया गया है. अप्रैल, 2017 को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT) और भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय कर दिया गया है.

अगर आपका खाता इन बैंकों में है, तो एसबीआई ने आपके लिए एक नया निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक इन बैंकों के चेक आप अब 31 दिसंबर तक इस्तेमाल कर पाएंगे.

बैंक ने पहले कहा था कि 30 सितंबर के बाद इन बैंकों के चेक नहीं चलेंगे. एसबीआई ने इन बैंकों के खाताधारकों को हिदायत दी थी कि वे जल्दी से एसबीआई की नई चेकबुक ले लें.

हालांकि अब एसबीआई ने सहायक बैंकों और महिला बैंक की चेकबुक को 31 दिसंबर तक यूज करने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही बैंक ने सभी ग्राहकों को हिदायत दी है कि वे जल्द से जल्द एसबीआई की नई चेकबुक ले लें.

31 दिसंबर के बाद तक भी अगर आप एसबीआई की नई चेकबुक नहीं लेते हैं, तो ये चेकबुक वैध नहीं रहेंगी. इससे आपको चेक से लेनदेन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.