विशेषाधिकार हनन मामला: सिंधिया ने CM पर किया पलटवार, ‘राजमाता के खिलाफ क्यों नहीं बोलते’

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेषाधिकार हनन मामले पर भले ही संसद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली हो, लेकिन अभी तक ये मामला शांत नहीं हुआ है। सिंधिया ने एक बार फिर सीएम शिवराज पर उनके राजा महाराजा वाले बयान को लेकर पलटवार किया है।

दरअसल सीएम शिवराज सिंधिया पर ये कहते हुए निशाना साधा था कि मैं पिछड़ी जाति से आता हूं इसलिए राजा महाराजा मुझे अपमानित करते हैं। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि काश जिस अंदाज में सीएम शिवराज आज राजा महाराजा का नाम ले रहे हैं, उसी तरह जब वो पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब भी मेरी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया के खिलाफ भी बयान दिया होता। इसके साथ ही सिंधिया ने सीएम पर ये कहते हुए निशाना साधा कि वो ‘चिट भी मेरी और पट भी मेरी’ चाहते हैं। सिंधिया ने कहा कि ये बीजेपी नेताओं का यही आदत है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सीएम जनता के सामने बेनकाब हो रहे हैं।