समर्थन मूल्य पर फसल नहीं बिकने से परेशान किसान, सिंधिया ने लिखा सीएम को पत्र

भोपाल। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों की समस्या के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुताबिक 26 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल की खरीदी होनी थी, लेकिन प्रदेश की कई मंडियों में अब तक खरीदी शुरू न होने से किसान परेशान है और उसे कम मूल्य पर फसल बेचनी पड़ रही है।
सिंधिया ने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि मण्डी प्रशासन द्वारा किसानों को संतोषजनक उत्तर भी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें ग्वालियर-चंबल अंचल के किसानों-जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों के किसानों ने भी बताया है। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य ने लिखा है कि बाजार में कम मूल्य पर फसल बेचने से किसानों को इतना घाटा हो रहा है कि उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही
अपने पत्र में सिंधिया ने अक्षय तृतीया का हवाला देते हुए लिखा है कि इस दौरान मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन बढ़ने से किसान परिवारों को धन की आवश्यकता होती है, लेकिन मंडी में खरीदी शुरू न होने से कई बार किसानों को बाजार से ऊंची ब्याज दर पर कर्ज लेना पड़ता है। इसलिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की सुविधा जल्द सुनिश्चित करायें।