इंदौर में एसडीएम और आरआई लापता, पता बताने पर 1100 रुपए का इनाम

इंदौर। इंदौर जिला प्रशासन के एक एसडीएम लापता हो गए हैं उनके साथ एक RI (रिवेन्यू इंस्पैक्टर) भी गायब है। दोनों का पता बताने वाले को 1100 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। यह चौंकाने वाला मामला इंदौर की देपालपुर तहसील में हुआ है। यहां एसडीएम रवि वर्मा और आरआई नरेश विवालकर के लिए लापता होने के पोस्टर चस्पा हो गए, वह भी तहसील के ही बाहर। यह पोस्टर क्षेत्र के किसानों ने ही राजस्व समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण यह लगाए हैं।
इंदौर में एसडीएम आरआई लापता सूचना देने वाले को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ में पोस्टर पर एसडीएम रवि वर्मा और आरआई नरेश विवालकर की फोटो है। पूरी तहसील में गेट से लेकर दीवार तक यह पोस्टर लगाए गए हैं।
यह पोस्टर लगाने की वजह वही पुरानी है, राजस्व कामों की हालत खराब। अधिकारियों द्वारा इनका समय पर निराकरण नहीं किया जा रहा है। किसानों ने छोटी-छोटी समस्याओं से परेशान होकर यह पोस्टर लगाए हैं। जानकारी के अनुसार दस से ज्यादा किसानों की अलग-अलग समस्याएं है जिसमें सीमांकन, नामांतरण से लेकर खेतों में रास्ते का विवाद तो कहीं पर जल जमाव जैसी शिकायतें थी लेकिन इनका लंबे समय से ना कोई सुनवाई हो रही और ना ही निराकरण हो रहा। इससे तंग आकर किसानों ने यह पोस्टर लगा दिए। पोस्टर का विवाद उठने के बाद तहसीलदार ने किसानों को बुलाया और उन्हें आश्वस्त किया कि इनका निराकरण जल्द कर दिया जाएगा।