स्वावलंबन ही भारतीय गांव की मुख्य शक्ति और उनकी विशेषता मुख्यमंत्री

आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्य प्रदेश विषय पर संगोष्ठी में बोले सीएम

 

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि स्वावलंबन ही भारतीय गांव की मुख्य शक्ति और उनकी विशेषता रही है । हजारों साल की गुलामी के बावजूद भारतीय समाज ने अपने सांस्कृतिक स्वरूप और मूल्यों को स्वावलंबन के आधार पर ही अक्षुण्ण्य बनाए रखा है। आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्य प्रदेश विषय पर संगोष्ठी पंचायतों और ग्रामों को आर्थिक रूप से अधिक सशक्त और विकास परक बनाने में प्रभावी रूप से सहायक होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा “आत्मनिर्भर पंचायत- समृद्ध मध्य प्रदेश” विषय पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित संगोष्ठी के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही ।उन्होंने दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया।