हल्की बढ़त के साथ बाजार बंद , सेंसेक्स 33251, निफ्टी 10308 पर रहा

इस कारोबारी हफ्ते शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया है. गुरुवार को 33400 के पार शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स 150 से अंक टूट गया. बंद होने तक यह 33250.93 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी सुबह के अपने स्तर से 60 अंक के करीब फिसल गया.

गुरुवार को शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स जहां 32 अंकों की बढ़त के साथ 33250..93 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 21.50 फीसदी की बढ़त के साथ 10308.95 पर रहा.

भारती एयरटेल फिर टॉप गेनर में शामिल

निफ्टी सूचकांक में गुरुवार को भारती एयरटेल फिर टॉप गेनर में शामिल हो गया. भारती एयरटेल के अलावा आईसीआईसीआई बैंक और एशियनपेंट भी टॉप गेनर्स में शामिल हुए.

बढ़त के साथ हुई शुरुआत

इस कारोबारी हफ्ते के लगातार दो दिन गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद गुरुवार को बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. गुरुवार को निफ्टी ने 61 अंक की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया. वहीं, सेंसेक्स में 189 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली. हालांकि दोपहर तक यह बढ़त टिक नहीं पाई और बाजार अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया.

बुधवार को कुछ यूं रहा हाल

बुधवार को नोटबंदी की पहली सालगिरह पर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. बुधवार को निफ्टी जहां 22 अंकों की बढ़त के साथ 10380 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स ने 102 अंकों की बढ़त के साथ 33473 के स्तर पर कारोबार करना शुरू किया.

गिरावट के साथ हुआ बंद

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार की गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 152 अंक टूटा. वहीं, निफ्टी में 47 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को सेंसेक्स 151.92 अंकों की गिरावट के साथ 33218.81 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 47 अंकों की गिरावट के चलते 10303.15 के स्तर पर बंद हुआ.