सीएम के बेटे विक्रमादित्य सिंह के पास 84 करोड़ की प्रॉपर्टी

हिमाचल विधानसभा चुनाव में उतरने वाले कई प्रत्याशी करोड़ों रुपये की संपत्ति मालिक हैं. विधानसभा चुनाव के लिए भरे गए नामाकंन से इनकी चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र एवं शिमला ग्रामीण से कांग्रेस युवा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पास 84 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है.
विक्रमादित्य सिंह ने चल संपत्ति में 4.50 करोड़ रुपए दिखाई है. जबकि अचल संपत्ति में 79.82 करोड़ रुपए हैं. बैंक खातों में 10.94 लाख जमा है. शेयर में 38 लाख, गहने 10.26 लाख, वहीं वाहनों का जिक्र किया गया है.
वहीं 2012 की अगर बात की जाए तो सीएम वीरभद्र सिंह ने नामाकंन में विक्रमादित्य सिंह की चल संपत्ति 1.19 करोड़ रुपए दर्शाई थी. पांच साल में विक्रमादित्य सिंह की कई गुना संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.
वहीं, सीएम वीरभद्र सिंह ने आयोग को दिए हलफनामे में बताया कि उनके पास 30.5 करोड़ रुपए की अचल और चल संपत्ति है. बता दें कि सीएम वीरभद्र सिंह छह बार सूबे के मुखिया बने हैं.