हर्षवर्द्धन की फिल्म को नहीं मिल रहे दर्शक, ह‍िट हुई बहन की फिल्म

सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर साल की टॉप 5 वीकेंडे ओपनर्स की लिस्ट में जगह बना ली है. ये फिल्म साल 2018 की पांचवी टॉप वीकेंड ओपनर बन गई है. फिल्म की कमाई का असर कई बड़ी फिल्मों पर पड़ रहा है. इनमे सबसे पहले है सोनम कपूर के भाई हर्षवर्द्धन की फिल्म भावेश जोशी. ये फिल्म 1 जून को वीरे दी वेड‍िंग के साथ र‍िलीज हुई थी.

इस बात का अंदाजा पहले ही लगाया जा रहा था कि वीरे दी वेड‍िंग का ग्लैमर भावेशजोशी के सुपरहीरो पर असर डालेगा. लेकिन वीकेंड के खत्म होने के साथ हर्षवर्द्धन की फिल्म के शो भी वीरे दी वेड‍िंग को मिल गए है. बॉक्स ऑफ‍िस की कमाई में सोनम की फिल्म वीरे… ने 35 करोड़ के पार जा चुकी है, वहीं हर्षवर्द्धन की फिल्म महज 1 करोड़ की कमाई कर सकी है. दोनों की कमाई में इतने बड़े गैप को देखते हुए कई थियेटर माल‍िकों ने भावेशजोशी के शो कैंसिल करके सोनम की फिल्म को जगह देने का तय किया है.

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानि‍या की फिल्म ने आलिया भट्ट की साल की शानदार फिल्म राजी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले आलिया की राजी ने पहले वीकेंड पर 30.83 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब वीरे दी वेडिंग ने वीकेंड पर 36.52 करोड़ की कमाई कर राजी का टॉप 5वीं वीकेंड ओपनर के पायदान से खि‍सकार अपनी जगह कायम कर ली है.