अज़ान वाले बयान पर कायम हैं सोनू निगम, कहा- मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर की इजाज़त ना हो

अज़ान कंट्रोवर्सी में घिरे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने कहा है कि वो अभी अपने बयान पर कायम है. सोनू निगम ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘आपका स्टैंड आपका अपना IQ बताता है. मैं अपने बयान पर कायम हूं कि मस्जिद और मंदिर में लाउडस्पीकर प्रयोग करने की इजाज़त नहीं होनी चाहिए.’

इसके बाद सोनू निगम ने एबीपी न्यूज़ के ही एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है, ‘मेरा बयान अज़ान या आरती के लिए नहीं है बल्कि लाउडस्पीकर के लिए है.’ आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने लाउडस्पीकर को जरुरी नहीं बताते हुए सोनू निगम का समर्थन किया है. अहमद पटेल ने ट्वीट करके कहा है, ‘नमाज के लिए अजान महत्वपूर्ण है. आज के आधुनिक जमाने में लाउडस्पीकर जरूरी नहीं है.’ एबीपी न्यूज़ के इसी खबर को कोट करते हुए सोनू ने लिखा है, ‘मैं अहमद पटेल का सम्मान करता हूं. सेंसिबल लोग इस तरह किसी बात का मतलब निकालते हैं.’