अफेयर की खबरों के बीच रोहित सुचांती के साथ पार्टी करती दिखीं सृष्टि रोड़े, सामने आई फोटो

पिछली रात भी सृष्टि ने अपने कुछ खास दोस्तों के साथ मुलाकात की है और इस रीयूनियन की खास बात यह है कि इस दौरान टीवी अभिनेता रोहित सुचांती भी मौजूद थे। दरअसल कुछ महीने पहले ही सृष्टि ने सलमान खान के एक शो में हिस्सा लिया था और इस शो में रोहित भी थे। इसी दौरान सृष्टि और रोहित के नाम को जोड़ा गया था। जैसे ही सृष्टि इस शो से बाहर आई कुछ ही दिन बाद खबरें आई कि उनकी और मनीष नागदेव की सगाई टूट गई है।

बात की जाए बीती रात की तो इस दौरान सृष्टि और रोहित के साथ-साथ इस शो का हिस्सा रह चुकी उर्वशी बानी, सोमी खान और रोशमी बानिक भी नजर आई। बता दें कि इस दौरान के कई वीडयोज को सृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। एक वीडियो में तो सृष्टि अपने फैंस से उर्वशी के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताती हुई नजर आ रही है।

बता दें कि सृष्टि कई सुपरहिट टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी है और सृष्टि की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। ऐसे में हर किसी को उम्मीद थी कि सलमान के शो में सृष्टि काफी आगे तक जाएंगी। खैर ऐसा नहीं हो पाया और सृष्टि के फैंस की हर उम्मीद पर पानी फिर गया। वैसे इस बात से आप भी इंकार नहीं करेंगे कि सृष्टि इस शो का हिस्सा बनते ही दोबारा लाइमलाइट में आ चुकी है।