दिग्विजय सिंह का कटआउट न लगने पर कमलनाथ ने दी सफाई, ‘गलती हुई है, मैं उनसे क्षमा मांगता हूं’

भोपाल। राजधानी भोपाल में 17 सितम्बर को हुए राहुल गांधी के कार्यकर्ता संवाद में दिग्विजय सिंह को छोड़कर प्रदेश के लगभग सभी कांग्रेस के बड़े नेताओं के कटआउट लगाए गए थे. मीडिया में यह मामला दिखाए जाने के बाद आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए क्षमा मांगता हूं.

दरअसल, मंगलवार को भोपाल में राहुल गांधी के कार्यकर्ता संवाद में कांग्रेस के सभी नेताओं को कटआउट लगाए गए थे, लेकिन दिग्विजय सिंह का नहीं लगाया गया था. इस पर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कलमनाथ ने सफाई देते हुए कहा कि मैं इस बात से सख्त नाराज हूं और मैने इस मामले की खुद जांच की है. गलती से उनका कटआउट कार्यक्रम स्थल पर पहुंच नहीं सका, इसलिए नहीं लग पाया. ये गलती हुई है, मैं उनसे क्षमा मांगता हूं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि बिल्कुल दिग्विजय सिंह जी को साइडलाइन नहीं किया जा रहा है. मुझे इस बात का सख्त दुख है, मैं नाराज हूं कि इस प्रकार की घटना हुई. उनका होर्डिंग लगना था, जो लास्ट वाला कटआउट था, वो वहीं नहीं पहुंच पाया है. मैंने कल रात को जांच करी थी, तो ये ऐसा प्रश्न और कोई उद्देश्य नहीं था. दिग्विजय सिंह हमारे कांग्रेस के नेता हैं, पूर्व मुख्यमंत्री हैं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष है, उन्हें पूरे प्रदेश का अनुभव है. तो ये जो गलती हुई है, मैं तो उनसे भी क्षमा मांगता हूं.

इसके साथ ही कमलनाथ ने राहुल गांधी के रोड शो को सफल बनाने के लिए शहर वासियों का आभार जताया है और उस दौरान लोगों को हुई परेशानी के लिए क्षमा मांगी है