जिले में नसबंदी शिविरों का आयेाजन

सीमित परिवार रखने के लिए इस माह फरवरी 2020 में जिले में विभिन्न स्थानों पर नसबंदी शिविरों का आयेाजन रखा गया है।
ये शिविर 29 फरवरी 2020 को जिला चिकित्सालय में, 27 फरवरी 2020 को जिला चिकित्सालय एवं भाण्डेर में, 28 फरवरी को जिला चिकित्सालय, इंदगरढ़ एवं सेवढ़ा में लगेंगे।