शुरुआती तेजी के बाद फिसला शेयर बाजार

मुंबई। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 182 अंक की तेजी के साथ 33376 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 49 अंक की तेजी के साथ 10352 के स्तर पर नजर आया। हालांकि, कुछ देर बाद सेंसेक्स फिसला और खबर लिखे जाने तक 44 अंकों की तेजी के साथ 33262 कर रहा था वहीं निफ्टी 9 अंकों की बढ़त के साथ 10311 पर नजर आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो मिडकैप इंडेक्स 0.81 फीसद और स्मॉलकैप 1.11 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1.98 फीसद की बढ़त के साथ 23368 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.03 फीसद की बढ़त के साथ 3416 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.88 फीसद की बढ़त के साथ 29160 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 2557 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.03 फीसद की बढ़त के साथ 23563 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.14 फीसद की बढ़त के साथ 2594 के स्तर पर और नैस्डैक 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 6789 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही है। ऑटो (0.68 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.30 फीसद), एफएमसीजी (0.76 फीसद), आईटी (0.25 फीसद), मेटल (0.77 फीसद), फार्मा (0.91 फीसद) और रियल्टी (0.90 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

टाटा स्टील टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 41 हरे निशान में और 9 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एसबीआईएन, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, टाटा स्टील, ओएनजीसी और बॉश लिमिटेड के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट कोल इंडिया, एशियनपेंट, जील, आईशर मोटर्स और सिप्ला के शेयर्स में है।