बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 222 अंक की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 222.19 अंक या 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 31,814.22 अंक पर पहुंच गया। जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजे आने से पहले निवेशकों ने लिवाली की जिससे बाजार में मजबूती का रुख रहा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार को 79.68 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 31,844.28 से 31,632.81 अंक के दायरे में रहा। यह 22 सितंबर के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर है। उस समय यह 31,922.44 अंक पर बंद हुआ था।
पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 91 अंक या 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,979.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,989.35 से 9,906.60 अंक के दायरे में रहा। साप्ताहिक आधार पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 530.50 अंक या 1.69 प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 191.10 अंक या 1.95 प्रतिशत मजबूत हुआ।
कारोबारियों के अनुसार ऐसी संभावना है कि जीएसटी परिषद नियार्तकों और छोटे तथा मझोले उद्यमों को तेजी से रिफंड और अनुपालन के मामले में कुछ राहत दे सकती है। इससे बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार की मजबूती के बाद एशिया के प्रमुख बाजारों में तेजी के साथ वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख से बाजार में तेजी को बल मिला।
सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 25 में तेजी रही। ये शेयर टाटा स्टील (4.73 फीसदी), सन फार्मा (3.19 फीसदी), एनटीपीसी (2.72 फीसदी), एसबीआई (2.11 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.85 फीसदी) रहे। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प (1.42 फीसदी), डॉ. रेड्डीज (0.40 फीसदी), एचडीएफसी (0.38 फीसदी), पावर ग्रिड (0.02 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.01) प्रमुख रहे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 148.34 अंकों की तेजी के साथ 15,840.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 180.05 अंकों की तेजी के साथ 16,629.23 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। इनमें धातु (3.14 फीसदी), तेल एवं गैस (2.09 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.84 फीसदी), यूटिलिटीज (1.79 फीसदी) और ऊर्जा (1.64 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,698 शेयरों में तेजी रही, वहीं 963 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 116 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।