धनतेरसः पीली धातु की चमक फीकी, चांदी भी मंदा, जानें क्या है कीमत

धनतेरस के दिन सोना और चांदी की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है। त्योहार के दिन चांदी की कीमत में 316 रुपये प्रतिकिलोग्राम में कमी आई है, जबकि सोने की कीमत में भी 163 रुपये प्रति दस ग्राम में कमी आई है।
त्योहार से ठीक पहले ही चांदी की कीमत में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। चांदी सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 41,400 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी थी। वहीं आज चांदी की कीमत 40016 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
उधर पीली धातु भी सोमवार को ही दिल्ली के सर्राफा बाजार में 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम रही, जबकि मंगलवार को धनतेरस के दिन इसकी कीमत 29695 रुपये प्रति दस ग्राम है।
इंटरनेशल की बात करें तो सिंगापुर में चांदी 0.03 प्रतिशत घटकर 17.40 डॉलर प्रति औंस रह गई। वहीं सोना 1,304.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
सबसे पहले दिल्ली की बात करते हैं दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्ध सोने का रेट 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं 99.5 फीसदी शुद्ध सोने का रेट 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी का रेट 41,400 रुपए प्रति किलोग्राम है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने का रेट 28,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी 43,500 रुपए प्रति किलो है। कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 30,350 रुपए, 22 कैरेट का रेट 28,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी का रेट 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम है।