कुलभूषण जाधव मामला: आज होगी अंतरराष्ट्रीय अदालत में सुनवाई

अंतरराष्ट्रीय अदालत में आज भारत के पूर्व नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव के मामले को लेकर सुनवाई होगी। पाकिस्तान की सैन्य अदालत से जासूसी और विध्वसंकारी साजिशें रचने के आरोप में फांस की सज़ा पाए कुलभूषण जाधव के मामले में भारत और पाकिस्तान दोनों ही पक्ष इस मामले में अपने-अपने सबूत अंतरराष्ट्रीय अदालत के सामने रख चुके हैं। अब ये देखना होगा कि इस सुनवाई में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय क्या निर्णय प्रक्रिया शुरू करेगा या दोनों पक्षों से और सबूत मांगेगा।
इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि भारत सरकार इस पूरे मामले को लेकर मुस्तैद है और हरसंभव प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि पिछले साल भारत की ओर से कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे के सामने अपना लिखित पक्ष रखा गया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें पेश की गई हैं।
आगे के कदम के बारे में फैसला आईसीजे करेगी। भारत ने पिछले साल आठ मई को आईसीजे का रुख किया था और कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने को चुनौती दी थी। आईसीजे ने मौत की सजा निलंबित कर दी थी। इस मामले में आखिरी फैसला आना अभी बाकी है।