सुदाम खाड़े बने जनसंपर्क आयुक्त, 14 आईएएस अफसर के तबादले

भोपाल । राज्य सरकारने 14 आईएएस अफसरो के तबादले किए हैं । सुदाम खाड़े को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है ।संदीप यादव प्रमुख सचिव जनसंपर्क बने रहेंगे । वहीं ग्वालियर में मनोज खत्री को कमिश्नर बनाया गया है। लंबे समय से स्कूल शिक्षा विभाग में जमी रश्मि अरुण शमी को खाद्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है ।देखें 14 आईएएस अफसरो के तबादले आदेश एक नजरमें