पापा शाहरुख की पार्टी से इस अंदाज में लौटीं सुहाना कि Internet पर होने लगी Trend

बुधवार को अलीबाग में पापा शाहरुख खान का बर्थडे मना कर लौट रही उनकी बेटी सुहाना खान और उनकी दोस्‍तों का अंदाज फिर से सोशल मीडिया पर छा गया. इस ट्रिप पर सुहाना खान की दोनों बेस्‍ट फ्रेंड यानी अनन्‍या पांडे और शनाया कपूर भी उनके साथ थीं. अनन्‍या पांडे एक्‍टर चंकी पाडे की बेटी हैं जबकि शनाया कपूर, एक्‍टर संजय कपूर की बेटी हैं. अलीबाग में मनाए गए शाहरुख के बर्थडे के बाद जहां गौरी खान अपनी बेटी और बाकी कई महमानों के साथ समुद्र के रास्‍ते फैरी से वापस मुंबई लौटीं तो वहीं दूसरी तरफ खुद शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम के साथ अपने प्राइवेट चौपर में वापिस आए.

अनन्‍या पांडे और सुहाना साथ आईं, जबकि शनाया अपने पापा के साथ मुंंबई वापस आईं.

पार्टी से लौट कर अपनी कार का इंतजार करतीं मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता.
अपनी बेटी के साथ लौटती गौरी खान और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्‍नी सुजैन खान.
शाहरुख की पार्टी से लौटते, चंकी पांडे, संजय कपूर, मलाइका और बाकी गेस्‍ट.

शाहरुख के इस बर्थडे बैश से करण जौहर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, करण के प्राइवेट चौपर में वापस आए.