सुनील गावस्कर फिर सेलेक्टर पर भड़के, अब इस बात पर हुए नाराज

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम का सलेक्शन के बाद अब सुनील गावस्कर न्यूजीलैंड के खिलाफ सलेक्ट हुई टीम से भी खफा हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आशीष नेहरा को शामिल करने पर सुनील गावस्कर ने भारतीय सलेक्शन पैनल के फैसले पर सवाल उठाया है. बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अजिंक्य रहाणे की जगह केएल राहुल को शामिल करने पर भी गावस्कर खासे नाराज हुए थे. उनका कहना था कि लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी रहाणे को टीम में नहीं चुना गया है और लगातार फ्लॉप रहने के बाद भी लोकेश राहुल को टी-20 टीम में जगह क्यों मिली है.
बता दें कि आशीष नेहरा अपने संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. बीसीसीआई नेहरा को उनका फेयरवेल मैच उनके होम ग्राउंड दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खिलाकर उन्हें यादगार विदाई देना चाहता है. बीसीसीआई का ये प्लान पूर्व कप्तान को कुछ रास नहीं आ रहा है. उनका कहना है कि सलेक्टर्स को भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि मैरिट के हिसाब से अपना काम करना चाहिए.
टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखते हुए गावस्कर ने कहा है कि, आशीष नेहरा का संन्यास एक अलग मुद्दा है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में उनका चयन क्यों किया गया है? उन्होंने कहा कि नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले दो टी-20 मैच नहीं खेले थे तो अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में क्यों जगह मिली है.
उन्होंने कहा कि, उनका चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सिर्फ पहले टी-20 मैच के लिए हुआ है. इस मैच के बाद वह संन्यास ले लेंगे. इसके लिए भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को बाहर बैठाना होगा, जो बेहद मुश्किल होगा. गावस्कर ने लिखा कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी के ऊपर आशीष नेहरा को मौका देना क्या उचित है?
बता दें कि दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आधिकारिक तौर पर संन्यास लेने की पुष्टि कर दी है. नेहरा ने कहा कि एक नवंबर को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 मैच उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है. नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा था, “मैंने टीम प्रबंधन और चयन समिति से बात कर ली है (संन्यास लेने के विषय में). न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच दिल्ली में है. आपको घरेलू दर्शकों के सामने खेल को अलविदा कहने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा.”
38 साल के नेहरा ने कहा था, “मेरा मानना है कि भुवी (भुवनेश्वर कुमार) और जसप्रीत (बुमराह) इस समय काफी अच्छा कर रहे हैं और इसी कारण मुझे यह फैसला लेने में मदद मिली.” बता दें कि नेहरा का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है. उन्होंने अपने करियर में कुल 12 सर्जरी कराई हैं. नेहरा ने कई बार टीम से बाहर जाने के बाद वापसी की है. 2016 में उनके द्वारा की गई वापसी के बाद से उन्होंने खेल के छोटे प्रारूप में टीम को काफी कुछ दिया. चोटों से वापसी करते हुए ही उन्होंने 2011 विश्व कप टीम में जगह बनाई थी और टीम को विजेता बनाने में रोल निभाया था. वह पिछले साल टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.
गावस्कर अपने कॉलम में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि, स्टेडियम का ध्यान पहले से नहीं रखा गया, जिस कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच रद्द करना पड़ा. उन्होंने लिखा कि, बीसीसीआई को हर क्रिकेट एसोसिएशन के लिए यह अनिवार्य कर देना चाहिए कि बरसात में पूरे ग्राउंड को ढक कर रखा जाए.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद में खेला जाना था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से पूरा मैदान गीला होने के कारण मैच को रद्द करना पड़ा. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटा. दोनों कप्तानों को ट्रॉफी साझा करनी पड़ी.