तैमूर अली खान पर खूब जमा काला चश्मा, मामू रणबीर कपूर के साथ मनाया 1st Christmas

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान बी-टाउन के सबसे चर्चित स्टार किड्स में शामिल हैं. 20 दिसंबर को पटौदी पैलेस में अपना पहला जन्मदिन मनाने के बाद तैमूर ने अपना पहला क्रिसमस कपूर खानदान के साथ सेलिब्रेट किया. सोमवार दोपहर तैमूर अपने मम्मी-पापा का हाथ पकड़ पहली बार चलते हुए कैमरे में कैद हुए. दरअसल, तैमूर अपना क्रिसमस मनाने दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के घर सैफ-करीना के साथ पहुंचे थे. इस क्रिसमस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें तैमूर की क्यूटनेस देखते ही बन रही है.
वैसे, इस क्रिसमस बैश की कई इनसाइड तस्वीरें सामने आ चुकी है. लेकिन सबसे खास तस्वीर उनकी रणबीर कपूर के साथ है. फोटो में मामा-भांजे की क्यूट केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. यह तस्वीर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर द्वारा जारी की गई.
मालूम हो कि, कपूर खानदान हर साल क्रिसमस का जश्न साथ मनाता है, जिसमें परिवार के सभी लोग शामिल होते हैं. इस साल सैफ-करीना, रणबीर कपूर, ऋषि-नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, कृष्णा राज कपूर, रीमा जैन, अदार जैन, अरमान जैन समेत अन्य फैमिली मेंबर्स पार्टी में शामिल हुए.