मध्य भारत में ठंड का कहर, कई इलाकों में जमी बर्फ की पतली परत

उत्तरी राज्यों के साथ-साथ मध्य भारत में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के 25 से भी ज्यादा शहरों में पारा 4 डिग्री के नीचे है. कई इलाकों में तो पारा 0 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में रविवार को रात का पारा -2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, मंडला, बुंदेलखंड, उमरिया के इलाकों में तापमान 1 डिग्री पर जा पहुंचा. यहां तापमान गिरने से पाला पड़ रहा है और बर्फ की पतली परत जंगल के इलाकों में देखने मिली.

उधर, पाला गिरने से भोपाल, इंदौर सहित 10 जिलों में चना, अरहर, मसूर, सरसों, आलू, बैंगन आदि की भी फसलें खराब हो गई हैं. रायसेन में तो ठंड के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुल्तानपुर के किसान कमल किशोर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में किसान कमल किशोर घर के बाहर ही सो गया. उसे परिवार वालों ने सुबह अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

भोपाल आईएमडी डायरेक्टर टी पी सिंह ने बताया कि पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी होने के कारण मध्य भारत शीतलहर की चपेट में है. उनका अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते लोगों को इस भीषण ठंड से राहत मिल सकती है.

नागपुर में टूटा 115 साल का रिकॉर्ड…

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण इतनी ठंड इस साल पड़ रही है. नागपुर में तो ठंड ने शनिवार को 143 साल का रिकॉर्ड तोड़ा. यहां शनिवार को 3.5 डिग्री पारा रहा. इसके पहले नागपुर इससे कम ठंड 1937 में 3.9 डिग्री दर्ज की गई थी. अमूमन नागपुर का तापमान 9 डिग्री तक जाता है, लेकिन इस बार तो ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में भी ठंड का प्रकोप…

मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रायपुर में रविवार को पारा 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, उड़ीसा के कंदमाल जिले के दारिंगीबाड़ी में तापमान 3 डिग्री पहुंच गया. जबकि भुवनेश्वर में पारा 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा.