फेडरर के दम पर टीम यूरोप ने जीता पहला लेवर कप

प्राग। दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सुपर टाइ-ब्रेक में निक किर्गियोस को हराकर यहां पहले लेवर कप टेनिस टूर्नामेंट में टीम यूरोप को विश्व टीम के खिलाफ 15-9 से जीत दिलाई।
इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन का खिताब जीतने वाले फेडरर ने रविवार को 4-6, 7-6, 11-9 से यह मुकाबला अपने नाम किया।
स्विट्जरलैंड के 36 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी फेडरर को 22 साल के दुनिया के 20वें नंबर के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के खिलाफ जूझना पड़ा। उन्होंने पहला सेट गंवा दिया था, लेकिन उसके बाद वह वापसी करने में सफल रहे और जीत दर्ज की।
दिन की शुरुआत में टीम यूरोप को 9-3 की बढ़त हासिल थी। शुरुआती डबल्स मुकाबले में जैक सोक और जॉन इस्नर ने टॉमस बर्डिच और मारिन सिलिच को 7-6, 7-6 हराकर यूरोप की बढ़त को 6-9 कर दिया। इसके बाद एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सैम क्वेरी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर यूरोप को खिताब की दहलीज पर पहुंचाया।
हालांकि, नडाल इसके बाद इस्नर के खिलाफ सीधे सेटों में हार गए, जिससे यूरोप की बढ़त 12-9 रह गई। फेडरर ने अंतिम मुकाबले में जीत के साथ यूरोप को पहले लेवर कप का खिताब दिलाया।