थाईलैंड: कइयों से सेक्स करने वाला करोड़पति बौद्ध भिक्षु! जोनाथन हैड

बौद्ध भिक्षुओं का यह वीडियो 2013 में यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था. यह वीडियो अब वायरल हो गया है.
बौद्ध भिक्षु बनने से पहले इस शख़्स का नाम विरापोल सुकफोल था और अब उन्हें इसी नाम से जाना जा रहा है. थाईलैंड के डिपार्टमेंट ऑफ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन (डीएसआई) ने बौद्ध भिक्षु की इस विलासितापूर्ण जीवनशैली का पर्दाफाश किया है.
इस बौद्ध भिक्षु के 10 बैंक खातों से कम से कम 38 करोड़ 67 लाख रुपए (6 मिलियन डॉलर) मिले हैं. इनके पास 28 मर्सेडीज बेंज़ कारें हैं. विरापोल ने दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में एक हवेली बना रखी है.