बाजार / विदेशी बाजारों के गिरने के दबाव से लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स नीचे

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने की आशंकाओं के चलते गुरुवार को भी भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 143.30 अंकों की गिरावट के साथ 39,745.66 पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 45.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,633.30 पर बंद हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के कारण निवेशक बाजार से दूर जा रहे हैं। इसके अलावा एफआईआई भी बाजार से पैसे निकाल रह हैं।
निफ्टी के टॉप-5 गेनर
शेयर बढ़त
सन फार्मा 3.33%
ब्रिटानिया 1.93%
टाइटन 1.86%
एक्सिस बैंक 1.08%
ग्रासिम 1.08%
निफ्टी के टॉप-5 लूजर
शेयर गिरावट
विप्रो 3.52%
जेएसडब्ल्यू स्टील 3.03%
ओएनजीसी 3.03%
आईओसी 2.49%
जी एंटरटेनमेंट 2.33%