युवती से रात में फोन पर अश्लील बात करने और ट्रांसफर के बाद छह पटवारियों के तबादले करने वाला SDM सीएम यादव के निर्देश पर निलंबित

भोपाल।

युवती से फोन पर देर रात अभद्र भाषा में बात करने और खुद का तबादला होने के बाद अवैधानिक रूप से 6 पटवारियों के तबादले करने वाले सबलगढ़ मुरैना एसडीएम अरविंद माहौर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स हेंडल पर मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम अरविंद माहौर ने युवती से फोन पर देर रात गाली-गलौज की थी।

सीएम ने चंबल कमिश्नर मनोज खत्री को माहौर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश पर कमिश्नर ने एसडीएम माहौर को निलंबित कर दिया।

मंगलवार को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की वीडियो समेत शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें हटा दिया था।

 

सीएम ने एक्स पर लिखा-” सबलगढ़ (मुरैना) के एसडीएम अरविन्द माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के पश्चात् एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इस प्रकरण में कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए भी गए हैं।

फोन पर गालीगलौज और धमकाने का आरोप शिकायतकर्ता महिला और उसके पति ने लगाते हुए कलेक्टर को बताया कि एसडीएम ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर पता कर लिया था। पिछले एक साल से देर रात फोन कर गंदी-गंदी बातें करता है। जब उनकी बेटी ने फोन उठाना बंद कर दिया तो रिश्तेदारों को फोन पर धमकाने लगा। एसडीएम ने सबलगढ़ में देवर को बुलाकर धमकी दी कि तेरी बेटी और तेरी भाभी में बहुत गर्मी है, झूठे केस में फंसा दूंगा। मुझसे बड़ा कोई अधिकारी नहीं है।

वीडियो में SDM गाली-गलौज करते हुए दिख रहे महिला ने जनसुनवाई में शिकायत के साथ एक वीडियो भी कलेक्टर को सौंपा था। वीडियो में दिख रहे एसडीएम अभद्र भाषा में बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में वह देवर से पूछते हैं कि तेरी भाभी कहां की है?… और फिर कई आपत्तिजनक बातें करते हैं। इस शिकायत के बाद जब कलेक्टर ने उन्हें सबलगढ़ से हटाकर मुरैना अटैच किया तो रात में उन्होंने अपने छह चहेते पटवारियों के नियम विरुद्ध तबादले आदेश भी जारी कर दिए थे।