नर्सिंग घोटाले पर आज फिर होगा विधानसभा में हंगामा, हेमंत कटारे सहित तीन विधायको के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर होगी चर्चा
सदन से लेकर सड़क तक हंगामें के बाद भी नर्सिंग घोटाले पर स्थगन को नहीं मिली अनुमति
विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन आज सुबह 11बजे से।
भोपाल, दो जुलाई। नर्सिंग घोटालेको लेकर सोमवार को कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा के भीतर और बाहर सड़क पर प्रदर्शन करने के बात भी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नर्सिंग घोटाले को लेकर स्थगन प्रस्तावपर चर्चा अनुमति नहीं दी है अब सदन के भीतर आज ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए इस विषय पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस की ओर से उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, जयवर्धनसिंह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए नर्सिंग काउंसिल द्वारा नर्सिंग कॉलेजो को मान्यता दिए जाने से उत्पन्न स्थिति की और चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
मंगलवार को सुबह 11 प्रश्न कल से होगी शुरुआत।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, MSME मंत्री चैतन्य काश्यप और राज्य वन मंत्री दिलीप सिंह अहिरवार अपने विभागों से जुड़े लेखा प्रतिवेदन वार्षिक रिपोर्ट पटल पर रखेंगे.
ध्यानाकर्षण में आज विधायक आशीष गोविंद शर्मा इंदौर बुधनी रेल लाइन हेतु अधिग्रहित भूमि का कम मुआवजा दिए जाने की और राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे जयवर्धन सिंह और लखन घनघोरिया मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल द्वारा नर्सिंग कॉलेजो को नियम विरुद्ध मान्यता दिए जाने से उत्पन्न स्थिति की ओर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
17 विधायक आज याचिकाएं प्रस्तुत करेंगे।
इनमें अभिलाष पांडे, अनुभा मुंजारे, साहब सिंह गुर्जर, फूल सिंह बरैया, हेमंत कटारे, यादवेंद्र सिंह, मथुरा लाल डाबर, सतीश सिकरवार, सीता शरण शर्मा, केदार डाबर, राजेश वर्मा, प्रदीप अग्रवाल, रामनिवास शाह, अरुण भीमाबाद, अमर सिंह यादव, केशव देसाई, वीर सिंह भूरिया शामिल है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज मध्य प्रदेश नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 विधानसभा में पेश करेंगे। विजयवर्गीय मध्य प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन अपराध संशोधन विधेयक भी सदन में पेश करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय द्वितीय संशोधन विधेयक 2024 पेश करेंगे। इन तीनों विधेयकों पर 30-30 मिनट की चर्चा होगी और चर्चा के बाद इन्हें पारित करने पर विचार किया जाएगा।

