इन 5 देशों की आने-जाने की फ्लाइट टिकट है 15,000 रुपये से कम, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

क्या आप भी विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन एयरफेयर के बारे में सोचकर प्लान कैंसल कर देते हैं। यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। आपको ऐसे 5 देशों के बारे में बता रहे हैं, जिनका भारत से आने जाने का किराया 15,000 रुपये से कम है। यानी आप कम बजट में आसानी से विदेश में हॉलीडे प्लान कर सकते हैं।
श्रीलंका
दिल्ली से श्रीलंका का रिटर्न एयरफेयर – 13,661 रुपए से शुरू है।
भारतीयों के बीच घूमने के लिए श्रीलंका सबसे ज्यादा लोकप्रिय देशों में से एक है। श्रीलंका के समुद्र तट बहुत खूबसूरत हैं। यहां की करेंसी भी इंडिया की तुलना में सस्ती है। दिल्ली से श्रीलंका की आने-जाने की टिकट 13,661 रुपए से शुरू है। इंडिगो और स्पाइसजेट श्रीलंका के लिए सस्ते हवाई किराए की सर्विस दे रहे हैं। ये किराया मार्च महीने में टिकट बुक करने के पर मिलेगा। हवाई टिकट एक से दो महीना एडवांस में बुक करने पर सस्ती मिलती है।
थाईलैंड
दिल्ली से थाईलैंड का रिटर्न एयरफेयर – 14,715 रुपए से शुरू है
भारतीयों के बीच थाईलैंड का बैंकॉक काफी मशहूर है। यहां भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल की भी सुविधा है। दिल्ली से थाईलैंड आने-जाने की एयरटिकट 14,715 रुपए से लेकर 15,000 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
दुबई
दिल्ली से दुबई का रिटर्न एयरफेयर – 12,929 रुपए से शुरू
दुबई शॉपिंग का बड़ा केंद्र है। यहां रेडीमेड गारमेंट से लेकर ज्वैलरी शॉपिंग के बहुत सारे विकल्प हैं। दुबई में पाल्म ट्री, खलीफा बुर्ज, बीच और दुबई नाइट सफारी जैसे काफी सारे घूमने की जगह है। यहां घूमने के लिए भारतीय सबसे ज्यादा जाने लगे हैं। दिल्ली से दुबई के लिए स्पाइजेट और एयरइंडिया सस्ती हवाई टिकट दे रहे हैं। दिल्ली से दुबई का रिटर्न एयरफेयर 12,929 रुपए से शुरू है।
नेपाल
दिल्ली से काठमांडू तक का रिटर्न एयरफेयर – 8,669 रुपए से शुरू
भारतीयों को नेपाल जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरुरत नहीं है। यहां आप भारतीय आईडी प्रूफ के साथ ट्रैवल कर सकते हैं। नेपाल में नगरकोट, काठमांडू, भक्तापुर और पुराना बाजार घूमना न भूलें। दिल्ली से नेपाल की आने-जाने की टिकट 8,669 रुपए से लेकर 9,260 में मिल रहा है।
सिंगापुर
दिल्ली से सिंगापुर का रिटर्न एयरफेयर –15,990 रुपए से शुरू है।
दिल्ली से सिंगापुर की आने-जाने की हवाई टिकट 15,990 रुपए में मिल जाएगी। सिंगापुर महंगा शहर है और यहां की मुद्रा महंगी है। यहां घूमने और शॉपिंग के काफी सारे विकल्प हैं।
कैसे बुक करें सस्ती हवाई टिकट
1 वीकेंड की जगह वीकडे की टिकट बुक करें क्योंकि वीकेंड की तुलना में मंगलवार से गुरूवार तक की टिकट सस्ती मिलती है।
2 फ्लाइट की टिकट कम से कम एक से 2 महीने एडवांस में बुक करें।
3 एयरफेयर गोआईबीबो, यात्रा डॉट कॉम, मेक माई ट्रिप, एक्सपीडिया जैसी एयर टिकट बुकिंग वेबसाइट के अलावा एयरलाइंस कंपनियों की वेबसाइट पर भी जरूर चेक करें। कई बार कंपनियां फ्लाइट 100 फीसदी बुक करने के लिए आखिरी समय में डिस्काउंट देती हैं।