लोकसभा चुनाव के लिए BJP का नया प्लान- प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये करेगी प्रचार

बीजेपी राष्ट्रीय परिषद और पार्टी के कार्यक्रमों का संदेश जनता तक पहुंचाने और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरे देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. सूत्रों के मुताबिक, ये प्रेसवार्ता 16-17 जनवरी से शुरू होकर अगले 8-10 दिन तक पूरे देश मे चलेंगी.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. पार्टी ने रामलीला मैदान में अधिवेशन से चुनावी अभियान की शुरुआत कर भी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने संबोधनों से पार्टी कार्यकर्ताओं को एक साफ संदेश दे दिया है. अब पार्टी के बड़े नेताओं को जनता के बीच उस संदेश को पहुचाने की ज़िम्मेदारी दी गई है. इसके लिए बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तमाम बड़े नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये उनकी कोशिश प्रधानमंत्री के संदेश जनता के बीच ले जाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की होगी. इसके साथ ही इन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये राष्ट्रीय अधिवेशन और उनके द्वारा किए गए कामों को भी जनता के बीच ले जाया जाएगा.

सूत्रों की मानें तो बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री राज्यों की राजधानियों में प्रेसवार्ता करेंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता देशभर में अन्य जगहों पर… जैसे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वाराणसी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह इंदौर में प्रेसवार्ता कर सकते हैं. चूंकि लोकसभा चुनाव के हिसाब से उत्तर प्रदेश की खासी अहमीयत मानी जाती है, इसलिए पार्टी उत्तर प्रदेश में 8 से 10 जगह प्रेसवार्ता करेगी.